जोगिंद्रनगर: अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी शुरू

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजकीय माध्यमिक पाठशाला बोचिंग चौहार घाटी मण्डी में 75वाँ आजादी का अमृत महोत्सव बनाने के उद्देश्य से सभी बच्चों ने”हर घर तिरंगा” थीम को लेकर तिरंगा और भारत माता की पेंटिंग्स बनाई।

इससे पहले शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा शिक्षा मन्त्री गोविन्द ठाकुर जी की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मीटिंग में बोचिंग स्कूल के सभी बच्चों ने संस्कृत अध्यापक विवेक शर्मा के साथ भाग लिया और अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानते हुए यह जाना कि इस बार हर घर में तिरंगा झण्डा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा।
इस बैठक से और संस्कृत अध्यापक के प्रोत्साहित करने पर बच्चों ने अमृत महोत्सव के लिए तिरंगा व भारत माता के विषय पर पेंटिंग्स की। इसके अलावा नारा लेखन करने व रैली निकालने के बारे विद्यालय के अध्यापकों ने चर्चा की।

इसके साथ ही साथ संस्कृत अध्यापक डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव 2022 के साथ ही साथ संस्कृत सप्ताह भी 8 अगस्त से 14 अगस्त तक इस वर्ष मनाया जाएगा। जिसमें भी बोचिंग स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभागिता करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।