चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पलटा गैस सिलेंडर से लदा ट्रक

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है ताजा मामले में आज सुबह बल्ह पुलिस थाना के तहत होटल वैली व्यू के समीप गैस से लदा अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलट गया और चारों ओर गैस सिलेंडर बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई लेकिन राहत की बात है कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में हाईवे पर धुंध पड़ने का ज्यादा खतरा रहता है। धुंध को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है ताजा मामले में शनिवार सुबह बल्ह पुलिस थाना के तहत होटल वैली व्यू के समीप गैस से लदा अनियंत्रित ट्रक हाइवे पर पलट गया और चारों ओर गैस सिलेंडर बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई लेकिन राहत की बात है कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई।

बता दें कि मंडी जिला में नेशनल हाईवे पर लगातार हादसे पेश आ रहे है पिछले कल भी सुंदरनगर के जड़ोल में एक वोल्वो बस ट्रक के पीछे जा टकराई और हादसे में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 से 6 सवारियां भी घायल हुई थी। गति से सफर करें। ताकि इस तरह के हादसे पेश न आए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें