नालागढ़ से चोरी ट्रक लुधियाना में कबाड़ी की दुकान से बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ दभोटा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने ढांग से चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आरोपी ट्रक व टिप्पर चोरी करके लुधियाना कबाड़ की दुकान में बेच देते थे।

दभोटा चौकी इंचार्ज विजय पाल सिंह की अगुवाई में टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक टाटा सफारी कार भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस टीम ने खरड़ पंजाब के जगमोहन को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है। फतेहपुर के संघोल खुमाणू के प्रकाश सिंह व लुधियाना के बिट्टू को सरहंद पंजाब से गिरफ्तार किया। लुधियाना के विक्की राम को लुधियाना से पकड़ा जबकि छौणी मौहल्ला लुधियाना के अमनप्रीत सिंह पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह था मामला….

6 जनवरी की रात ढाणा स्थित एक ढ़ाबे से सुरमुख सिंह का ट्रक चोरी हुआ। आरोपी ट्रक को चोरी करते हुए सीधा लुधियाना स्थित एक कबाड़ की दुकान में ले गए थे। जहां ट्रक को काटने का कार्य शुरू किया जा रहा था। जब सुबह ट्रक संचालक को मौके पर ट्रक नही मिला तो जीपीएस सिस्टम के माध्यम से ट्रक लुधियाना की लोकेशन बता रहा था।

जब ट्रक संचालक पुलिस बल के साथ लुधियाना कबाड़ मार्किट में पहुंचा तो पाया कि ट्रक का नंबर काट दिया गया था जबकि ट्रक को भी काटने की तैयारी चल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और पुलिस ने पांच आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए नालागढ़ थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि थाना में एक ट्रक चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और ट्रक चोरी मामले में 5 लोगों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास से एक सफारी कार भी बरामद की गई है जिस गाड़ी का इस्तेमाल यह लोग चोरी करने के लिए करते थे पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उनको 20 तरीक तक पुलिस रिमांड मिला है फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है