चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस बना स्पोर्ट्स चैंपियन

Tulip House becomes sports champion in four-day sports competition
छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने लिया कई प्रतियोगिताओं में भाग

कांगड़ा : स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के फाउंडर, गुलशन वैद्या और डायरेक्टर ऑफ गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां उपस्थित रहे। चारों सदनों के छात्रों ने परेड की। बेल्जियम और डंबल का भी बहुत सुंदर प्रदर्शन किया गया। कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने क्लास वाइज कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें कक्षा आठवीं के आर्यन और कक्षा आठवीं की पलक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। खो-खो गर्ल खेल प्रतियोगिता में जैस्मीन हाउस और खो-खो बॉयज प्रतियोगिता में डैफोडिल हाउस प्रथम रहा।

यह भी पढे़ं : सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी: डॉ केएस अत्रि

बॉयस कबड्डी प्रतियोगिता में टयूलिप हाउस और गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में लोटस हाउस प्रथम रहा। 100 मीटर वॉइस लड़कियों की रेस में डैफोडिल हाउस प्रथम रहा। 200 मीटर वॉइस रेस की प्रतियोगिता में डैफोडिल हाउस और गर्ल्स 200 मीटर की रेस में जैस्मिन हाउस प्रथम रहा। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में डैफोडिल और टयूलिप हाउस ने बाजी मारी। 1500 मीटर की रेस में लोटस हाउस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 4×100 रिले रेस में गर्ल्स व बॉयज प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस ने बाजी मारी। कक्षा बारहवीं के आर्यन चौधरी डैफोडिल हाउस को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कक्षा 12वीं की निलाक्षी ट्यूलिप हाउस को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक मिला। ट्यूलिप हाउस सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्पोर्ट्स चैंपियन बना। अन्य प्रतियोगिताओं को नजर रखते हुए लोटस हाउस प्रथम रहा।प्रिंसिपल आरती शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।