पांवटा साहिब में 52 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

हिमाचलः पुलिस की गाड़ी को देखकर भागना पड़ा महंगा
charas news pic

उज्जवल हिमाचल। नाहन

जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। पांवटा पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसते हुए दो और युवकों को नशे की खेप के साथ दबोचा है। आरोपी युवकों की पहचान बलवंत पुत्र छज्जू राम व मेघराम पुत्र शीशराम जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी में सवार होकर दो युवक नशे की सप्लाई करने वाले हैं।

जिसके बाद पुलिस ने विश्वकर्मा चौक पर नाका लगाया और गाड़ी एचपी-08-0133 को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से पुलिस को एक लिफाफा बरामद हुआ। जब पुलिस ने उसे खोला, तो उसमें चरस पाई गई । जब पुलिस द्वारा उसे तोला गया, तो उसका वजन 52 ग्राम पाया गया। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।