तीन किलो 53 ग्राम चरस के साथ दाे गिरफ्तार, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। आनी

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कुल्लू में आते ही नशा तस्करों पर नकेल कसना आरंभ कर दी है। इसी कड़ी में एसआईयू ने आनी में दो लोगों से तीन किलो 53 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नशे की खेप सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान 35 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी गांव दारन डाकघर लगौटी, आनी जिला कुल्लू और 42 वर्षीय सतपाल निवासी कोलथा लगौटी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आनी क्षेत्र में चरस की बड़ी मात्रा में सप्लाई हो रही है।

इसी दौरान एसआईयू टीम ने पंजिधार के पास दो लोगों को आते हुए देखा शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन किलो 53 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपितों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। पुलिस जिला भर में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। किसी भी सूरत में नशा करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले कुल्‍लू के एसपी रहे गौरव सिंह ने भी चरस तस्‍करों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया हुआ था। अब नए एसपी गुरदेव शर्मा ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

44.94 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
शिमला। ढली थाना पुलिस ने 44.94 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौरव कालड़ा व विक्की कालड़ा निवासी हाउस नंबर 76/21, न्यू रेलवे रोड, डाकघर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपित चिट्टा कहां से खरीद कर लाए थे और इसकी सप्लाई किसे करनी थी।