चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा थाने की पुलिस टीम ने पिछली रात 7.3 ग्राम चिट्टा रखने के मामले में फिर दो लोगों को धरदबोचा है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा पुलिस की दो टीमें रूटीन चेकिंग पर थी। शनिवार देर रात सेंट्रल यूनिवर्सिटी हॉस्टल के पास बाई पास रोड़ पर नाके के दौरान एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें कार चालक को 7.3 ग्राम चिट्टे के साथ धरदबोचा । चालक की पहचान विक्रम प्रधान के रूप में हुई है जो कि दाड़ी, धर्मशाला का रहने वाला है।

अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे चिट्टा सकोह के किरण नामक व्यक्ति से मिला था, जो धर्मशाला के एक निजी होटल में रह रहा था। एसडीपीओ कांगड़ा ने एसएचओ कांगड़ा के साथ मिलकर एक टीम बनाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए किरण को धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया व 19 तक पुलिस रिमांड में रहेंगे। इसी के चलते डीएसपी अंकित शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें