बद्दी में डीएसपी के तबादले पर इस संस्था ने जताया रोष

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में पर्यावरण संरक्षक हिम परिवेश संस्था ने आज एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य डीएसपी विजीलैंस के तबादले को लेकर कड़ा विरोध जाहिर किया है। संस्था ने आरोप लगाया है कि अबैध खनन में सलिप्त लोगों ने साजिश के तहत डीएसपी का तबादला करवाया है। अगर सरकार की ओर से तबादला रोका नहीं गया तो संस्था धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। संस्था के पदाधिकारियों ने सीएम ओर डिप्टी सीएम को ज्ञापन भेजकर तबादला रद्द करने की मांग उठाई है।

शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी विजीलैंस के बद्दी में पदभार संभालने के बाद नशा माफिया, भष्ट्राचार माफिया और खनन माफिया पर नकेल कसी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसण्डीएम ओर खनन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अबैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में जो अधिकारी लोगों की शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है उसकों बदला जा रहा है। संस्था के सदस्य मोहन लाल ने बताया कि सूत्रों से पता चला है कि उक्त अधिकारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन की छानबीन कर जो रिपोर्ट तैयार कर आलाधिकारियों को भेजी गई है। इसी के चलते खनन माफियों ने अधिकारी का तबादला किया गया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें