चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो भाई गिरफ्तार

crime
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
नालागढ़। ज़िला बद्दी पुलिस की SIU टीम ने बरोटीवाला स्थित एक मकान से 8.38 ग्राम चिट्टे समेत दो सग्गे भाईयों को गिरफ़्तार किया। थाना बरोटीवाला में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान मोहित व रोहित पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी वार्ड- 8 बटेड बरोटीवाला के रहने वाले से हुई। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि बटेड में एक घर से चिट्टा तस्करी का धंधा किया जाता है। जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर में दबिश दी जिनके पास से 8.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ेंः 2 साल के बेटे के सामने किया मां के साथ दुष्कर्म!

बद्दी पुलिस पहले भी मोहित कुमार को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ़्तार कर चुकी है। एसआईयू टीम ने हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र की अगुवाई टीम में श्याम सिंह, किशोर कुमार, धर्मवीर व कॉस्टेबल भूपेन्द्र व बलविंद्र सिंह ने नशा तस्करी के मामले में सफलता हासिल की।
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।