गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का कार्यक्रम आयोजन

Two-day annual sports day program organized at Gurukul Public Senior Secondary School

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट करते हुए मुख्यअतिथि को सलामी दी। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा।

एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शिक्षकों को ट्रेक पर दौड़ते हुए देखकर बच्चे उत्साह एवं उमंग से भर गए। इसी बीच स्कूल के एमडी विशाल अवस्थी ने कहा कि आए दिन युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बढ़ती जा रही है व अधिकतर अपराधिक घटनाओं के पीछे यही कारण है।

यह भी पढ़ेंः विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें क्योंकि शातिर लोग कभी भी धोखाखड़ी कर सकते हैं। इस तरह के कई मामले देखने को रोजाना मिल रहे है। इसके अलावा साइबर क्राइम के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसौली पंचायत के प्रधान अंजना शर्मा को आमंत्रित किया गया। इसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रधान अंजना शर्मा ने विद्यार्थी के जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया कि एक विद्यार्थी को अपने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पूर्ण रूप से भाग लेना चाहिए और बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। स्कूल के निर्देशक विशाल अवस्थी ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को शुभकामनाएं दी और मुख्य अतिथि के साथ आए अन्य गणमान्य को भी सम्मानित किया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।