नूरपुर के खैरियां में बरसात के चलते दो घर क्षतिग्रस्त

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर की ग्राम पंचायत खैरियां के वार्ड नं 2 में भारी बरसात के चलते दो घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनमें सुभाष चंद के घर का एक पिलर जमीन में धंस गया है। जिस पर पूरे घर को जोड़ती मेन कभी भी गिर सकती है। जो दोनों कमरों को जोड़ती है। जिसके कारण पूरा घर कभी भी गिर सकता है। फिलहाल एहतियातन तौर पर सुभाष चंद ने कमरे को खाली कर दिया तथा स्वयं घर के बरामदे में सो रहे हैं।

उधर वहीं दूसरी तरफ उसी वार्ड के रहने वाले अनाथ व नाबालिग जगदीश का घर टूट कर गिर गया है। जगदीश के माता पिता बचपन में ही गुजर गए हैं तथा अभी महज 17 वर्ष का है। जगदीश का पालन पोषण चाचा चाची कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जगदीश शाम को खाना इत्यादि खाकर अपने छोटे से घर में सोता था जिसमें उसकी रोजमर्रा का सामान भी था जो मकान के साथ ही दब गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जाने माने AFCB हाई स्कूल के छात्रों का भविष्य दांव पर!

जगदीश जो पहले से अनाथ था उस पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा यहां रह कर रोने लगता है। पंचायत प्रधान विजया कुमारी व उप प्रधान राहुल कुमार तथा वार्ड सदस्य पूर्ण सिंह ने मौके पर पहुंचे तथा हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमने पटवारी की सहायता से रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी।

सरकार व प्रशासन से जल्द उचित सहायता की मांग रखी हैं। वहीं इस पूरे प्रकरण पर एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने कहा कि पटवारी ने हमें रिपोर्ट दी है। हमने जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी। तथा अगले हफ्ते तक उचित रिलिफ पीडितों को मुहैया करवा दी जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।