नाके पर लकड़ी से भरी 2 पिकअप पकड़ी, पांच गिरफ्तार

पीयूष शर्मा। करसोग

लकड़ी के अवैध निर्यात के मामले में वन विभाग की टीम करसोग ने दो पिकअप गाड़ी को जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक नाका बंदी पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल सिंह की अगवाई में गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान दो पिकअप को लकड़ी के अवैध निर्यात में संलिप्त पाया गया।

इस संबंध में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42, 32 व 33 के उल्लंघन में पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी ड्राइवर व अन्य 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम में वन मंडला अधिकारी अधिकारी गोपाल सिंह, रोशन लाल, उत्तम चंद वन रक्षक शामिल थे। लकड़ी चोरी से सरकारी जंगल से काटी गई है, जिसे विभाग की टीम ने गाड़ी सहित अपने कब्जे में लेकर विभाग में पहुंचा दिया है।

वन मंडल अधिकारी गोपाल सिंह ने कहा कि चोरी की ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में स्टाफ को मुस्तैद किया जा रहा है। वनों को नुकसान पहुंचाने वाले वन काटुओं की धरपकड़ के लिए पूरे करसोग में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसकी पुष्टि वन मंडल अधिकारी गोपाल सिंह ने की है।