समाजसेवी ने जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कोरोना महामारी ने देशभर फ़ैल चुकी है। वही इस महामारी से देशभर में हज़ारों लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं, इस महामारी से निपटने के लिए पुलिसकर्मी डॉक्टर सफाई कर्मचारी और अन्य कोरोना योद्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और देश सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वीरों को सम्मानित करने का दौर चल पड़ा है।

इसी कड़ी में जिला कुल्लू की समाजसेवी जानकी ठाकुर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कोरोना वीरों को सम्मानित करने का निर्णय किया और उनके साथ इस अवसर पर वन परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। गोविंद ठाकुर ने भी कोरोना वीरों को सम्मानित किया। जानकी ठाकुर ने डॉक्टर, सफाई कर्मचारी , पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान और अन्य कोरोना वीरों को पुष्पा कुछ एवं मास्क देकर सम्मानित किया।

वहीं, जानकी ठाकुर की पहल को वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी सराहा और उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में कोरोना योद्धाओं का बहुत बड़ा योगदान है। जानकी ठाकुर ने कहा कि कोरोना योद्धा अपनी रात-दिन में डालकर ड्यूटी दे रहे हैं, जो उन्होंने किया वो बहुत छोटी-सी बात है। उन्होंने कहा कि सब लोग डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना अपने परिवार को छोड़कर ड्यूटी दे रहे हैं। साथ ही कहा कि उनका भी फ़र्ज़ बनता है कि इनके लिए कुछ करना चाहिए और अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करती है।

कैबिनेट मंत्री गोंविद सिंह ठाकुर ने कहा कि जानकी देवी ने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना वीरों को एक-एक पंखुड़ी और एक-एक मास्क देने का निर्णय किया। पहले पुलिस व होमगार्ड के जवानों को सम्मानित किया गया। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कोरोना योद्धा दिन-रात करके संकट के समय काम कर रहे हैं। ये सम्मान बहुत बड़ा है। जानकी ठाकुर को कोरोना वीरों के सम्मान के लिए बधाई दी।