विश्वविद्यालय में आज से आरंभ हुई यूजी की परीक्षाएं

कोरोना के डर के बीच युवाओं ने कॉलेज परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरंभ कि परीक्षा

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार से प्रदेश भर में 89 विश्वविद्यालयों में करीब 37 हजार विद्यार्थि आज अपनी परीक्षाएं देने अपने अपने जिला के निर्धारित केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के आधार पर परीक्षाएं देने पहुंचे वही नालागढ़ उपमंडल के छात्रों ने भी आज नालागढ़ विश्वविद्यालय के केंद्र में पहुंचकर अपनी पहली परीक्षा दी। वहीं, प्रशासन द्वारा थर्मल स्कैनिंग के दौरान कुछ विद्यार्थियों का तापमान ज्यादा होने के चलते उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया गया। वहीं, प्रशासन की तरफ से व्यवस्था जांचने आए नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा आज से पूरे प्रदेश में यूजी की परीक्षाएं आरंभ की गई है।

प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर सभी तरह की व्यवस्था की गई है और विद्यार्थियों का भी संयोग प्रशासन को मिल रहा है और सभी विद्यार्थि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं देने अपने अपने केंद्र पहुंचे हैं और जिन विद्यार्थियों का थर्मल स्कैनिंग के दौरान तापमान अधिक पाया गया है, उनकी परीक्षा दोबारा देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।