खबर भी असर भी : आज समय पर आई बस, स्कूल पहुंचे छात्र

समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आया एचआरटीसी प्रबंधन

उमेश भारद्वाज। मंडी

बीते कल उपमंडल बल्ह के तहत एचआरटीसी सुंदरनगर के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण विद्यार्थी अपने स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए थे। वहीं इस मामले को ‘उज्जवल हिमाचल’ के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। इस पर एचआरटीसी प्रबंधन सुंदरनगर ने हरकत में आते हुए आज मंगलवार को बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लुहाखर के झोर रूट के लिए बस को भेजा गया, जिससे क्षेत्र के लगभग 25 बच्चे तय समय के अनुसार अपने स्कूलों में पहुंच पाए हैं। इस सुविधा से अब बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस सुविधा मुहैया हो गई और क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचा दी गई है।

  • पहले दिन बस न मिलने से छात्रों को पैदल जाना पड़ा, कुछ वापस लौटे थे घर

बता दें कि सोमवार को स्कूल खुलने के पहले ही दिन घर से अपने स्कूल के लिए निकले बच्चों को एचआरटीसी की लापरवाही के कारण अपने घरों को वापस लौटना पड़ा था। कुछ बच्चे लगभग 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर कपाही तक पहुंचे और कपाही से सुंदरनगर के लिए दूसरी बस में बैठकर अपने स्कूल पहुंचे। सोमवार को सुबह 8 बजे झोर से सुंदरनगर के लिए एचआरटीसी के द्वारा बस नहीं भेजी गई थी। इस कारण काफी देर बस का इंतजार करने के बावजूद बच्चों को बस उपलब्ध नहीं होने के कारण वापस अपने घरों को लौटना पड़ा। इधर, ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रधान टेकचंद ठाकुर और उपप्रधान यशवंत ने कहा कि बस सेवा बहाल होने से क्षेत्रवासियों और स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी राहत मिलेगी।