ऊनाः महिला की संदिग्‍ध हालात में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, छत से मिला जला हुआ शव

पति और सास-ससुर गिरफ्तार सहित परिवार के अन्य सदस्य गिरफ्तार

himachal, uan, gagret, Excise Inspector, arrested, liquor, case
arrest theme logo

उज्जवल हिमाचल। ऊना

जिला ऊना के गगरेट स्थित पुलिस थाना के मारवाड़ी में रविवार को संदिग्‍ध हालात में जलकर महिला की मौत का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। परंतु फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मृतक महिला के पति अमरजीत के बयान के अनुसार उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी को रात करीब सवा दस बजे अपनी ही छत पर जले हुए देखा था।

यह भी पढ़ेः- बीड़ बिलिंग में पैराशूट से गिरने पर 30 वर्षीय युवक दर्दनाक मौत

महिला को आग कैसे लगी इसके विषय मे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया है, जबकि परिवार के सदस्यों को कहना है कि वह सभी लोगो शादी में गए हुए थे। मृतका के मायके पक्ष के लोग इस मामले में पहले ही हत्या का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस जांच अब फारेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। मीनाक्षी स्कूल में अध्यापिका थी और लगभग 14 साल पहले उसकी शादी मारवाड़ी के अमरजीत से हुई थी। उसकी एक 14 वर्षीय बेटी भी है, जो कि घटना के समय शादी में गई हुई थी। घर में घटना के समय मीनाक्षी का देवर और पति ही मौजूद था। एसपी ऊना ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन आरोपितों को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतज़ार है, उसके बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

यह भी पढ़ेः- लुहाखर पंचायत की अनूठी पहल, अंतिम संस्कार में शव को कपड़े के बदले परिवार की जाएगी आर्थिक सहायता