नही हटाए गए मिनी सचिवालय में लगाए गए अनाधिकृत शटर, तो होगी कार्यवाही

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के मिनी सचिवालय में वकीलों टाईपिस्ट व स्टाम्प पेपर बेचने वालों के लिए बनाए गए शेड में कुछ लोगों द्वारा लगाए गए अनाधिकृत शटरों को आज प्रशासन ने हटाने का मन बनाया था, क्योंकि प्रशासन ने 4 लोगों को अनाधिकृत शटर हटाने के लिए 25 मई को नोटिस जारी किया था और तीन दिन का समय दिया था, लेकिन आज तीन दिन पूरे हो चुके थे, इसलिए प्रसाशन ने स्वयं इन्हें हटाने का इरादा बनाया और शटर काटने वाले मिस्त्रियों को भी बुलाया गया।

लेकिन सुबह कुछ घंटे बीत जाने के बाद भी शटर नही हटाए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को भी इस बाबत सूचना दी गई थी, लेकिन आज शटरों को हटाने पर रोक लगा दी गई जिसके पीछे कारण छुट्टी का होना बताया गया है। अब यह कार्यवाही सोमवार को निश्चित रूप से की जाएगी और प्रसाशन इसके लिए पूरी तरह से लामबंद है।

इस संदर्भ में ज्वालामुखी देहरा एसडीएम धनवीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को अनाधिकृत शटरों के लिए 4 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे और तीन दिन का समय दिया गया था और समय पूरा होने पर प्रसाशन ने इन्हें हटाने के लिए कार्यवाही की लेकिन छुट्टी के चलते इस कार्य को टाल दिया गया है और सोमवार को पूर्णतया इन शटर को हटाने की कवायद शुरू की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि यहां पर कार्य करने वालों के अनुरोध पर ही शेड बनाने की अनुमति दी गई थी और उन्होंने बताया कि कार्य करने वालो ने कहा है कि प्रसाशन इसे जब मर्जी हटा सकता है, लेकिन प्रसाशन अनधिकृत शटरों को हरगिज बर्दाश्त नही करेगा और इन्हें हटाया जाएगा।