अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत व तीन घायल

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत व तीन घायल

उज्जवल हिमाचल। शिमला
नेरवा उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत सरांह के समीप दोगडा नाला (डिमो) में आज दोपहर लगभग 12ः00 बजे एक स्विफ्ट कार संख्या CH 01 8830 जो सरांह से धबास जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। मृतक की पहचान रूद्र हीमटा आयु 15 वर्ष पुत्र गोपाल हिमटा, गांव क्यारी, ग्राम पंचायत सरांह, तहसील चौपाल के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में करेगें स्थापितः सीएम

घायलों में अनुज हिमटा आयु 26 वर्ष पुत्र रामलाल गांव की क्यारी, अभिषेक आयु 23 वर्ष पुत्र नरेंद्र चौहान ग्राम सरांह और अक्षय रावत आयु 24 वर्ष पुत्र मोहन रावत गांव सरकली तहसील चौपाल शामिल है।

डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने कहा कि मृतक के परिजन को 15 हजार और घायल के परिजनों को पांच-पांच हजार बतौर फौरी राहत प्रदान किए गए है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।