HRTC की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची

HRTC bus lost control and narrowly escaped falling into a ditch
HRTC की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बची

कुल्लूः लाहौल के दालंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। कुल्लू से केलांग जा रही ये बस लाहुल-स्पीति के गोंदला व दालंग के बीच कैंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बस में सवार करीब 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार आज एचआरटीसी की एक बस कुल्लू से केलांग जा रही थी कि कैंची मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर निकल गई और किनारे मिट्टी के ढेर पर अटक गई। इस दौरान चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर चालक समय रहते बस को ब्रेक नहीं लगाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उस समय बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं।

यह भी पढ़ेंः भाजपा करती हैं खरीद फरोख्त की राजनीतिःराजीव शुक्ला

बस अड्डा प्रभारी जयकुमार ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खामी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी। आरएम केलांग अनशित ने बताया कि तकनीकी खराबी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का कारण बताया जा सकता है।

संवाददाताः ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।