हिमाचल : ठेकेदार की लापरवाही से पलटा ट्रक

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आज भी नालागढ़ स्वारघाट रोड पर जोगों गांव के समीप एक हादसा पेश आया जहां पर स्वारघाट की तरफ से आ रहा ट्रक खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक इस हादसे में बाल-बाल बचा पाया। लोगों का कहना है कि हर रोज इस सड़क पर हादसे पेश आ रहे हैं। इसका कारण ठेकेदार की लापरवाही है। लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनएच 105 पर जोगों के समीप पर ठेकेदार का कार्य चल रहा है। जिसके चलते ठेकेदार ने सड़क के किनारे जगह जगह पर बजरी, मिट्टी के ढेर लगा दिए हैं।

यह भी पढ़े : ग्राम सभा की बैठक में चले लात घूंसे, क्रॅास एफआईआर दर्ज

जिसे वाहन चालकों को वाहन चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता और कई बार वाहन अनियंत्रित हो कर हादसों का शिकार हो जाते है। लोगों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि इस सड़क पर हादसे ना हो सके और लोगों की जान बचाई जा सके।

add city hospital
add city hospital