हिमाचल : ग्राम सभा की बैठक में चले लात घूंसे, क्रॅास एफआईआर दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी शिमला के तहत पड़ने वाले ठियोग उपमंडल में ग्राम सभा की मासिक बैठक के दौरान प्रधान-उपप्रधान के बीच बहस हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच ये भिडंत पंचायत के विकास कार्यों को लेकर हुई है। बहस इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से लात घूंसे चल पड़े। जिस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॅास एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हई है।

यह भी पढ़े : महिला के साथ अश्लील हरकतें करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

कलिंद ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मासिक बैठक के दौरान वह पंचायत सचिव से किसी कार्य को गलत तरीके से करने पर बातचीत कर रहा था, तभी पंचायत प्रधान ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने भरी सभा के सामने उन्हें थप्पड़ भी जड़े। इससे आम जनता के समक्ष उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। जिस पर पुलिस ने पंचायत प्रधान के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 353, 332, 355 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़े : 9 जुलाई को आईटीआई शाहपुर में मोहाली की ‘ट्राईफेस टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ भरेगी 30

वहीं, दूसरे पक्ष कलिंद पंचायत के प्रधान सतीश वर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मासिक बैठक के दौरान उपप्रधान किशोरी लाल ने पंचायत के विकास कार्यों को लेकर उसके साथ गाली-गलोज की और उस पर लातें तक बरसाईं। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

add city hospital
add city hospital