सड़कों पर उतरे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक

Unemployed physical teachers took to the streets
खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग अन्यथा चुनावों में करेंगे नोटा का इस्तेमाल

शिमला : बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने आज शिमला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और पंचायत भवन शिमला से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। शिक्षकों की मांग है कि 2 वर्ष पहले शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों की भर्ती निकाली गई थी जिसे अभी तक भरा नहीं गया है। बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया को सरकार जल्द पूरा करे।

यह भी पढ़ें : भजेरा सड़क मार्ग की जल्द से जल्द हो मरम्मत

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के सलाहकार डॉ रमेश राजपूत ने कहा कि प्रदेश में लगभग 22 हजार से अधिक बेरोजगार शारीरिक शिक्षक हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से डीपी अथवा पीईटी के पदों पर भर्ती नहीं की गई है। बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि 2 साल पहले निकाली गई 870 पदों की भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया सरकार जल्द शुरू करें शिक्षकों का मानना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार को इस मामले में जल्दबाजी दिखानी चाहिए क्योंकि प्रदेश में बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की संख्या काफी अधिक है। यदि यह सरकार 5 साल बाद भी इन भर्तियों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो यह 22 हजार शिक्षक अपने परिवारों सहित आने वाले विधानसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल करेंगे।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।