शिक्षक भर्ती को लेकर संघ ने सीएम से की नीति बनाने की मांग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बेरोजगार विशेष शिक्षक संघ ने सरकार से विशेष शिक्षक की भर्ती को लेकर नीति बनाने की मांग की है। वीरवार को बेरोजगार विशेष शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सुंदरनगर के विधायक एंव प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल से भेंट कर मांगों की समीक्षा की। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने हिमाचल के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती पर चिंतन जताया है।

संघ ने कहा कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए आउट सोर्स के माध्यम से शिक्षकों के पदों की भर्ती करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों दिव्यांग जनों के हितैषी सरकार रही है। जो इस दिशा में पहल की है, लेकिन दिव्यांग बच्चों की शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय को ठेकेदारी को सौंप ने से किसी का भला होता नहीं दिखाई दे रहा है। इससे न विशेष शिक्षक का भला होगा और न ही दिव्यांग बच्चों का भला हो सकता है।

संघ ने विधायक राकेश जमवाल से कहा कि सरकार प्रदेश के शिक्षा विभाग के तहत जेबीटी, टीजीटी व पीजीटी जैसी नीति के तहत स्कूलों दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष ट्रेड शिक्षक के पदों नियुक्ति करने की योजना बनाई है। विधायक राकेश जंवाल ने बेरोजगार विशेष शिक्षक संघ की मांगों को लेकर चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि मुख्यमंत्री से शीघ्र अति शीघ्र बैठकर इस बारे में चर्चा की जाएगी और नई शिक्षा नीति के तहत विशेष शिक्षकों को लेकर नई नीति बनाई जाएगी।