वीडियाे वायरल, रात के अंधेरे में घूम रहे तेंदुए

उज्जवल हिमाचल। बड़सर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेंदुए की वीडियो ने स्थानीय लोगों के दिलों में दहशत मचा दी है। इसके चलते लोग अपनी घासनिओं की तरफ जाने से भी कतरा रहे हैं। आलम यह है कि वैसे भी इन दिनों लोगों द्वारा खेतों में बिजी हुई मक्की की फसल भी काफी ऊंची हो गई है व साथ ही घासनियों में घास भी काफी लंबा हो चुका है। इसके चलते लोगों के दिलों में या भय उत्पन्न हुआ है कि कहीं खेतों वा घासनियों की तरफ जाते हुए तेंदुआ उन पर झपट न जाए या खौफ उत्पन्न हो गया है।

बताते चलें कि वायरल हो रहा तेंदुए का वीडियो वन बीट बिझड़ी के दियोटसिद्ध सडक़ मार्ग पर पडऩे वाले खूरपड़ी (एबीसी) चौंक का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात के समय कोई वाहन चालक अपने वाहन में सफर कर रहा है। इस दौरान दो तेंदुए सडक़ के बीचों-बीच दहाड़ता हुए सड़क को क्रॉस कर रहे हैं।

वाहन चालक ने अपने वाहन को सडक़ के बीचों-बीच खड़ा कर दोनों तेंदुए की हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लगभग 19 सेंकेड की बनी इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुए का जोड़ा सड़क को क्रॉस करके जंगल की तरफ भाग गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर हर किसी के दिल में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इस वीडियो को देखकर दो पहिया वाहन चालक रात के समय इस सडक़ मार्ग पर गुजरने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों में संजय शर्मा, अनिल ठाकुर, विक्की, हेमराज, जगदीश चंद, अनिता देवी, सरोज कुमारी, सुदा देवी व अश्वनी सहित अन्यों ने वन विभाग से मांग की है कि वायरल हो रहे वीडियो में देखे गए तेंदुए को पिंजरा लगा कर पकड़ लिया जाए, ताकि आम जनमानस को तेंदुए की दहशत से राहत मिल सकें।

उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बिझड़ी अंकुश सिंह ठाकुर ने बताया कि वायरल हो रहे तेंदुए के वीडियो के स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर मामले की तह तक जाकर छानबीन करने की कोशिश करने में जुटा हुआ है। यदि क्षेत्र में तेंदुए हैं, तो उन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।