बीच रास्ते में गाड़ी रोककर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाढ़ प्रभावितों से की बात

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने आज हिमाचल में बरसात से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उनके साथ दिल्ली से ही विशेष विमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर साथ आए। चंडीगढ़ हवाई अड्डे से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी साथ भुंतर तक आए। जहां उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

भुंतर पहुंचते ही उन्होंने वाया बजौरा किरतपुर-मनाली फोरलेन को बाढ़ से हुए नुकसान का जगह जगह गाड़ी से उतरकर जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बात की। उन्होंने परला भुंतर, कुल्लू, रायसन, दोहलुनाला, पतलीकुहल, 16 मील, 17 मील, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली जाकर सड़क मार्ग से ही नुकसान का जायजा लिया।

इसके बाद वापस आकर बड़ा गढ़ रिजॉर्ट में एनएचएआई अधिकारियों के साथ मीटिंग करके नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट और बाकी नुकसान को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।