हिमाचलः हाइट कॉलेज में उमड़ा एडमिशन लेने वालों का सैलाब

Himachal: Inundation of people taking admission in Height College
हिमाचलः हाइट कॉलेज में उमड़ा एडमिशन लेने वालों का सैलाब

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट शाहपुर में आज सात दिवसीय शैक्षणिक सत्र-2023 का विधिवत तरीके से आगाज हुआ। बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था ,चेयरमैन रमन कायस्था, वाइस चेयरमैन स्वाति कायस्था तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर नए शैक्षणिक स्तर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को भावी छात्रों के लिए मूल्य, समग्र शिक्षा और एक सर्वांगीण विकास की भावना को विकसित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया। प्रथम दिन का आगाज नए दाखिल हुए बच्चों के साथ आए हुए अभिभावकों का महाविद्यालय की तरफ से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः राजकीय बी. एड. कॉलेज धर्मशाला में प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

विभिन्न-विभिन्न विभागों के एचओडी ने विद्यार्थियों को कोर्सेज के बारे में अवगत करवाया व विस्तार से बताया गया। इस मौके पर एक सत्र आयोजित किया गया, जहां छात्रों को अपने अकादमिक शिक्षकों के साथ खुद को परिचित करने का अवसर मिला। प्रबंधक निदेशक द्वारा बच्चों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जोकि समय-समय पर कॉलेज में करवाई जाती हैं।

उनके बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था ने उपस्थित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ और बच्चों को इस नए सत्र के शुभारंभ की बधाई दी और कॉलेज के विकास के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्जुन कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी कसौटी होती है, जिस पर किसी की प्रतिभा की परख की जाती है। किसी भी विद्यार्थी के पास क्या प्रतिभा है, वह बिना शिक्षा के पता नहीं चल सकती इसलिए राष्ट्र की प्रतिभा उभारने के लिए सभी का कर्तव्य है कि इसके लिए प्रयासरत रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।