हिमाचलः लोक निर्माण विभाग ने नहीं किया पुल का निर्माण इसलिए किसानों को हुआ नुकसान

Himachal: Public Works Department did not build the bridge, so the farmers suffered loss
हिमाचलः लोक निर्माण विभाग ने नहीं किया पुल का निर्माण इसलिए किसानों को हुआ नुकसान

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले उपमंडल सलूणी में लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान में देखने को मिल रहा है। पिछले 6-7 वर्षाे तक विभाग की चिकनी चुपड़ी बातों के बहकावे को तोड़ते हुए इन ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है।

इन ग्रामीण लोगों का रोष है तो इस बात का कि पिछले 6 सालों से पीडब्ल्यूडी विभाग उनके साथ झूठे वायदे कर सिर्फ बहलाने का काम कर रहा है। इन लोगों का यह भी आरोप है कि अब तो हालात ऐसे बनते जा रहे है कि विभाग की अनदेखी के चलते न तो पुल का काम पूरा हो रहा है और न ही पुल के साथ उस डंगे के काम को किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः हाइट कॉलेज में उमड़ा एडमिशन लेने वालों का सैलाब


जिससे पुल और सड़क सुरक्षित हो सकें। नारे लगाते इन ग्रामीण लोगों का कहना है कि अगर समय से इस पुल और उसके साथ लगने वाले दंगे का निर्माण हो गया होता तो हम गरीब किसानों ने जो मेहनत सब्जी व फलों पर की थी।

वह समय पर ठीक जगह पहुंच जाती तो हम लोगों को कोई भी नुकसान नहीं उठाना पड़ता। इन लोगों ने विभाग को चेताते हुए कहा है कि समय रहते लोक निर्माण विभाग इस कार्य को जल्दी से नहीं करवाता है तो सभी ग्रामीण लोग इससे भी ज्यादा कठोर कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।