यूनिवर्सिटी ने रोकी कंप्यूटेशन की अदायगी

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्ज़ सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 20 अगस्त को अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि पेंशनर्ज की कंप्यूटेशन के तथा मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति (रीइंबर्समेंट) के लिए हाई कोर्ट में याचिका तुरंत दायर कर दी जाए। क्योंकि यूनिवर्सिटी ने अप्रैल, 2017 से 2020 तक कंप्यूटेशन की अदायगी रोक रखी है।

इसी प्रकार मेडिकल बिलों का भुगतान त्वरित गति से नहीं हो रहा है। यह भी निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स केवल एक ही बार जीवित होने का प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय में प्रस्तुत करें न कि 2 बार। उल्लेखनीय है कि सरकार में केवल एक ही बार पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट वर्ष भर में देते हैं। इस बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त डॉक्टर सुदर्शना भटेडिया, ठाकुर चतुर सिंह तथा आर एस गुलेरिया आदि उपस्थित रहे।