कोरोना अपडेटः प्रदेश सरकार ने बढ़ाईं बंदिशें, शादी समारोह में 50 फीसदी लोग हो सकेंगे शामिल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिसको देखते हुए तीसरी लहर की आशंका लगई जा रही हैं इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने भीड़ को लेकर सख्ती कर दी है। अब इंडोर और आउटडोर में होने वाले सभी सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, शादी समेत अन्य तरह के समारोह व कार्यक्रमों में अब कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे। सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ेः बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

यह भी पढ़ेः बीमा पाॅलिसी के नाम पर व्यक्ति से आनलाइन लाखों की ठगी

वहीं, प्रदेश देश के डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से नियमित कक्षाएं लगेंगी। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। वहीं अब पांच सितंबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। सरकार ने चार सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। पांच सितंबर को रविवार का अवकाश है। कैबिनेट ने 30 अगस्त तक विद्यार्थियों के स्कूल आने पर लगाई रोक को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।