इफको ने सहकारी सभा में सदस्यों ने बताए नैनो खाद के लाभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

IFFCO द्वारा जिला कांगड़ा की सदरपुर ग्राम की सहकारी सभा में नैनो उर्वरकों के उपयोग जागरूकता हेतु एक किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सभा से जुड़े 35 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। किसान सभा में मुख्य रूप सहकारी सभा के प्रधान लेख राज एवं सचिव सहित IFFCO की ओर से क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद सहित परविंदर सिंह उपस्थित रहे। किसानों को नैनो उर्वरकों जैसे इफको नैनो यूरिया एवं डीएपी सहित आने वाले समय में नैनो यूरिया तरल के बारे में भी अवगत करवाया गया।

 

किसानों को भविष्य में नैनो उर्वरकों के सुगम उपयोग के लिए इफको द्वारा प्रदान क्षेत्र में कृषि ड्रोन के इस्तेमाल एवं बुकिंग बावत जानकारी भी दी गई। नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है। सहकारी समिति के प्रधान द्वारा भी किसानो को सम्बोधित करते हुए उन्हें कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे : नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में नैनो उत्पादों मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें