11 से 14 अप्रैल तक हाेगा कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव का आयाेजन

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत 11 से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व इस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे इस टीकाकरण महोत्सव नामक अभियान में 45 वर्ष व इस से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का न केवल टीकाकरन किया जाएगा, बल्कि उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम में इस टीकाकरण के महत्व वारे भी जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए दी।

एसडीएम नालागढ़ ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम तथा इस संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए मीडिया ने अतीत में भी कोरोना योद्धा के रूप में अपना फर्ज अदा किया है। उन्होंने मीडिया से अपेक्षा की कि वे महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान भी सरकार व प्रशासन को सहयोग देते हुए आमजन के प्रति अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि किसी भी मुहिम को सफल बनाने में जनसहभागिता का महत्वपूर्ण योगदान है तथा इस जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए मीडिया का विशेष महत्व है।

उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला मंडलों तथा युवक मंडलों से भी अपील की कि वे महामारी के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोविड-19 के बचाव इसकी रोकथाम के संबंध में जागरूक करें तथा वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा लगाया जा रहा टीका महामारी को रोकने का एक मात्र उपाय है तथा हमें इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन द्वारा “हमारा दायित्व निभाएं” नामक अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत बच्चे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अपने माता पिता को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित एवं जागरूक करेंगे तथा उसके पश्चात उन्हें टीका लगवाते हुए सेल्फी खींचकर अपने नाम व पते सहित व्हाट्सएप नंबर 9882137324 पर भेजेंगे।

सेल्फी भेजने वाले सभी बच्चों को एक विशेष ड्रा में शामिल किया जाएगा, जिसमें एक प्रतिभागी को प्रशासन की ओर से 11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि इस मुहिम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ के डी जसल तथा विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े मीडिया कर्मी उपस्थित थे।