पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू

एमसी शर्मा। नादौन

उपमंडल भर में पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य आरंभ हो गया है। अब पंचायत घरों में टीकाकरण आरंभ हो जाने से न केवल स्वास्थ्य उप केंद्रों व केंद्रों पर दबाव कम हुआ है, बल्कि लोगों को भी काफी राहत मिली है। इसी कड़ी में नादौन शहर के साथ लगती बेला पंचायत में वैक्सीनेशन की गई। मंगलवार को विभाग द्वारा 116 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है।

विभाग की ओर से राजकुमार, नीलम, गोमती शर्मा, रजनी बाला व आशा वर्कर सुषमा, तृप्ता व शोभा आदि ने बताया कि प्रथम दिवस के लक्ष्य को पूरा करने के बाद शीघ्र ही विभाग द्वारा आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके अंतर्गत पंचायत में दूसरे चरण का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान पंचायत घर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखा गया।