दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल की राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हैं। शातिर यहां के पाश क्षेत्राें में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के तहत लोअर जाखू का है, जहां चोरों ने दिन के उजाले में एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर से लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटखाई के मूल निवासी भीष्म देव जस्टा बैंक से रिटायर हुए हैं। उनका लोअर जाखू में रिहायशी मकान है।

पिछले कुछ दिनों से वह कोटखाई में थे। लोअर जाखू में उनकी बेटी रह रही थी। सोमवार को दिन में बेटी शॉपिंग करने बाजार गई थी। शाम को बेटी घर लौटी, तो मेन डोर का ताला टूटा देखकर दंग रह गई। अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था। भीष्म देव जस्टा ने शिकायत में कहा है कि चोर अलमारी में रखे 100 ग्राम सोने के आभूषण, डायमंड सैट, 25 तोला सिल्वर ग्लास और 18 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। चुराए गए कुल सामान की कीमत 3.74 लाख रुपए आंकी गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि शिकायत पर भादंसं की धारा 454 व 380 में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।