मंडीः ब्राजील के डेफ ओलंपिक में हिस्स लेंगे विजय चौधरी

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

vijay choudhary participate deaf olympics
vijay choudhary

उमेश भारद्वाज। मंडी

ब्राजील में एक से 15 मई तक होने वाले डेफ ओलंपिक में मंडी जिला के सुंदरनगर का विजय चौधरी भी कुश्ती में अपना दमखम दिखाएगा। ओलंपिक में भारतीय टीम के चयन के लिए दिल्ली में हुए ट्रायल में विजय ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना नाम भारतीय टीम में दर्ज करवाया है। हमीरपुर के डिग्री कालेज में कला संकाय द्वितीय वर्ष के छात्र विजय चौधरी के भारतीय टीम में चयन से उसके स्वजनों में खुशी का माहौल है। मंडी जिले सुंदरनगर उपमंडल की जुगाहण पंचायत के निवासी विजय कुमार के साथ उसके भाई अजय चौधरी ने भी दिल्ली में आयोजित ट्रायल में भाग लिया था।

लेकिन अजय कुछ अंकों से पिछड़ गया और विजय चौधरी ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। जलशक्ति विभाग में कार्यरत विजय के पिता मुनीलाल ने बताया कि विजय ने 8 वर्ष पहले कुश्ती खेल को खेलना शुरु किया था। वह स्वयं भी कुश्ती के खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन बच्चे को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हमीरपुर में कार्यरत उनके भतीजे कुश्ती खिलाड़ी जॉनी चौधरी के पास भेज दिया। वहीं पर उसने अपने भाई के सानिध्य में कुश्ती खेल की बारीकियों को समझा। वहीं कालेज में उसे प्रोण् पवन कुमार ने भी उसे पढ़ाई के साथ.साथ खेल में भी खूब सहायता की। बेहतर प्रशिक्षण के दम पर ही विजय चौधरी दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।