हिमाचल : विजय हीर को मिला भारत ज्योति शिक्षक प्रतिभा पुरस्कार

एस के शर्मा। हमीरपुर

मुंबई की मनुष्यबल विकास लोकसेवा अकादमी ने आज हिमाचल प्रदेश से टीजीटी कला शिक्षक विजय हीर को वर्चुअल समारोह में भारत ज्योति शिक्षक प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया । विजय हीर ने 100 इन्टरनेशनल कोर्सों सहित कुल 1300 ऑनलाईन कोर्स सर्टिफिकेट 8 माह में अर्जित किए हैं । कक्षा 6 से 10 की अंग्रेज़ी व सामाजिक अध्ययन की 28 पुस्तकों की ई-पाठ योजनाओं का निर्माण लॉकडाऊन लगते ही 28 दिन में करते हुए ऑनलाईन शिक्षा घर से चलाने हेतु उन्होने बेहतर कार्य किया था ।

यह भी पढ़े : कमलेश कुमारी ने जख्योल में किया सामुदायिक भवन का उदघाटन

प्रदेश की पाठ्यपुस्तकों से तीन हज़ार से ज्यादा अशुद्धियां खोजकर ठीक करवाई और शिक्षा क्षेत्र में सैंकड़ों नवाचार किए । लोकडाऊन व कोविड के समय भी शिक्षा में नवाचार जारी रखे ।