पटाखे चलाने को लेकर झगड़ा, एक की मौत

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नुरपुर थाना के गांव छतराड मे वरयाम सिंह पुत्र श्री विधि चंद गांव भलेटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 41 वर्ष जिसकी सुबह अपने पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। लड़ाई के दौरान उसके सिर पर चोट लग गई थी जिससे वह घायल हो गया था। जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल नूरपुर लाया गया था। जिसको सिविल अस्पताल नूरपुर से टांडा के लिए रेफर किया गया था लेकिन उपरोक्त व्यक्ति के परिजन उसको पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले जा रहे थे जहां रास्ते मे बीती रात मृत्यु हो गई स्थानीय पुलिस ने आज शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है शव का पोस्टमार्टम टाडा मेडिकल कालेज अस्पताल मे भेजा गया है वरियाम मजदूरी का काम करता था। पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 198/21 दिनांक 22/07/2021 धारा 302 व 34आई पी सी के अंतर्गत दर्ज करके दो आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है । यह जानकारी नुरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने देते हुए कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा वास्तविकता क्या है। ठाकुर ने बताया कि मृतक वरियाम ने कुछ दिन पहले घर की सफाई की थी। सफाई के दौरान पुराने पटाखों को फोडा था जिसको भतीजे सन्नी व रनजीत भाई ने पूछा कि रात को पटाखे क्यो चला रहे हो बस इतनी वात पर लड़ाई झगड़ा हो गया तथा ईटे चलने से सिर में गुम चोट आई अगले दिन वरियाम ने गगथ पुलिस चौकी मे दोनों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया पुलिस ने मेडिकल करवाया तथा कुछ समय बाद सिर मे समस्या आई और पठानकोट ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।