बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण, मजबूरन टैंकर से ला रहे पीने का पानी

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की ग्राम पंचायत कुडंलू के गांव जनौन बैंदी में दो दर्जन परिवार बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। गांव में पानी की समस्या पिछले डेढ़ साल से बनी हुई है लेकिन विभाग समस्या का हल नहीं कर पा रहा है। ग्रामवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो उच्च स्तर पर मामला उठाया जाएगा। लोगों ने कहा कि कई बार विभाग के पास शिकायत कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है और मजबूरन में पानी के टैंकर मंगवा कर गुजारा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात में भी पानी की क़िल्लत होना विभाग की लापरवाही को बताता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत कर चुके है लेकिन ग्रामीणों की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः आवाजाही के लिए NHAI के अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्गों को जल्द बहाल करेः सुक्खू

वहीं पर कुडंलू पंचायत के उप प्रधान रोशन लाल का कहना है कि गांव मे पानी की समस्या काफ़ी समय से चली आ रही है। इसको लेकर पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। वहीं पर ज़ब जलशक्ति विभाग मंडल नालागढ़ के एसडीओ अभिषेक मोहन का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश से गांव की ओर आने वाली पाइप लाइन टूट गई थी। जिसे ठीक करवाने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सप्लाई की समस्या का स्थाई समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत नई सप्लाई दी जाएगी

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें