किस योजना का बिना बजट शिलान्यास बताएं जयराम : वीरभद्र सिंह

बोले, मुख्यमंत्री मुझे न सिखाएं कि क्या करना है, क्या नहीं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के ऐलान से पहले सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह में जुबानी जंग छिड़ गई है। सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर वीरभद्र सिंह ने पलटवार किया है। जयराम के बयान के बाद वीरभद्र सिंह ने उनपर तीखा हमला बोला है। दरसअल, सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को करोड़ों रुपए के विकासकार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने नाम लिए बिना वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र को विकास की जरूरत है और यह इलाका अलग हालात से गुजर रहा है। बता दें कि यह वीरभद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है और वह यहां से कांग्रेस विधायक हैं। सीएम ने कहा कि अर्की के विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।

इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार किया। वीरभद्र ने कहा है कि उन्हें प्रदेश के लोगों ने 60 वर्षों से देश और प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है, इसलिए जयराम ठाकुर उन्हें ना सिखाएं कि उन्हें क्या करना है, क्या नहीं? उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि वह साबित करें कि किस योजना का बिना बजट शिलान्यास किया गया था। वीरभद्र ने कहा कि सीएम विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह ना करें। वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अनाप-शनाप बयानबाजी को लेक भी चेताया है।