वर्चुअल रैलियां सरकार के प्रचार का नया तरीका: सुधीर शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने सरकार की वर्चुअल रैलियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के लाभार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में पंचायत घरों में बुलाकर मुुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भी देखने में आया है कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ऐसे कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा अपने प्रचार का यह नया तरीका निकाला गया है। लाभार्थियों को अलग-अलग कार्यक्रमों में बुलाकर एक प्रकार से बेइज्जत करने का काम, किसी की मजबूरी से राजनीतिक लाभ लेना और गरीबी का मज़ाक उड़ाना वर्तमान सरकार द्वारा आम बात हो गई है। प्रशासन के अधिकारी इस काम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि याद रखना चाहिए कि प्रजातंत्र में सरकारें आती जाती रहती हंै।