हिजाब मामले पर बोली विहिप- इसकी आड़ में अराजकता फैलाने से बाज आएं वामपंथी और कांग्रेस

उमेश भारद्वाज। मंडी

कर्नाटक के उडुपी से देश में शुरू हुआ हिजाब विवाद हिंदू समाज को दबाब में लाने के लिए किया जा रहा है। हिंदू समाज में जागृति आने से वामपंथी और कांग्रेस द्वारा हिदुओं को दबाने के लिए हिजाब के मामले को उछाला जा रहा है। देश शरीयत के कानून से नहीं बल्कि संविधान के अंतर्गत चलता है। यह बात विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

लेखराज राणा ने कहा कि प्रत्येक स्कूल का अपना ड्रेस कोड होता है और उसे हर धर्म के लोग मानते हैं। लेकिन हिजाब को स्कूल में पहनने के मामले को जानबूझकर तूल दिया जा रहा है। देश शरीयत से नहीं बल्कि संविधान से चलता है और प्रदेश में भी कुछ वामपंथियों और छदम धर्मनिरपेक्ष लोगों ने इस आग को भड़काने का प्रयास किया है।

लेखराज राणा ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से अपने समाज को समझाने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के मामलों को बढ़ावा देने से हिंदू समाज में प्रतिक्रिया शुरू हो गई है और हिंदुओं की प्रतिक्रिया भयानक होती है। हिजाब को घर और बाजार में पहनने से हिंदू समाज को आपत्ति नहीं है और स्कूल में ड्रेस कोड ही चलेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में स्कूल में नमाज पढ़ने का प्रयास करना भी गलत है। वहीं हिंदू धर्म में भी तरह-तरह की मान्यताएं हैं और इससे स्कूल में अनुशासन नहीं बचेगा।