“स्वच्छता को अपनाएं, गंदगी दूर भगाएं” पर स्वयंसेवकों ने दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

Volunteers gave the message of plastic free India on
"स्वच्छता को अपनाएं, गंदगी दूर भगाएं" पर स्वयंसेवकों ने दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एवीवी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के.एस. अत्री और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति बाला व प्रो. लेख राज ठाकुर के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्र मे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक पॉलिथीन का संग्रहण किया।

साथ ही साथ परिसर में ग्रास तथा जाड़ फूस को साफ किया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान से संबंधित नारों स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भगाना है और सभी रोगों की एक दवाई गली-गली में हो सफाई के जयघोष के साथ पूरे क्षेत्र में पॉलिथीन और कचरे को इकट्ठा कर संग्रहित किया और आमजन को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया तथा श्रमदान व साफ-सफाई के साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया।

यह भी पढ़ेंः नवरात्र के दूसरे दिन होती है तप का आचरण करने वाली मां की पूजा अर्चना,जाने इसकी विधि

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के. एस. अत्री ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गया स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान हैं। उन्होंने कहा यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वस्थ बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना है। आसपास के लोगों को स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश देने में सहयोग प्रदान करना है। अभियान का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है। स्वच्छता ना केवल हमारे घर, सड़क तक के लिए ही जरूरी है बल्कि देश और राष्ट्र के लिए भी बहुत जरूरी है।

इससे ना केवल हमारा घर आंगन स्वच्छ रहेगा अपितु पूरा देश स्वच्छ रहेगा। एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनमें जागरूकता पैदा करने की कोशिश की। छात्राओं ने आसपास की सफाई का बीड़ा उठाया।


स्वयंसेवकों ने दस्ताने पहनकर पूरे परिसर की सफाई की और निपटान के लिए सारे कूड़े-कचरे को बड़े थैलों में एकत्रित किया। उक्त स्वच्छ भारत अभियान में महाविद्यालय के डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. अमरीश घेयी, डॉ. भगवान दास, प्रो. सुरेश, डॉ. अश्वनी, प्रो. अमन वालिया, डॉ. सुनील, प्रो. सतपाल, लाइब्रेरियन सविता और जनक राज ने उत्साह के साथ भागीदारी कर विद्यार्थियों के साथ इस अभियान को सफल बनाया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।