उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Voter awareness van flagged off in Deputy Commissioner's office premises
उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला: उप मंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन 12 नवंबर को मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हो सके तथा भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : 27 नवंबर 2022 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

उन्होंने बताया कि 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दिव्यांग जनों के लिए मतदान के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि वे मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के कानूनगो हरनाम सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।