10 जनवरी को होगा मतदानः उपायुक्त

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपायुक्त देवाश्वेता बानिक ने कहा कि हमीरपुर जिला में शहरी स्थानीय निकायों के निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों के दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में दो नगर परिषदों हमीरपुर एवं सुजानपुर तथा दो नगर पंचायतों भोटा एवं नादौन के 34 वार्डों में 10 जनवरी, 2021 को मतदान होगा, जिसके लिए 38 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन चारों स्थानीय निकायों में लगभग 22,907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें लगभग 11,573 पुरुष एवं 11,334 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः 8.00 बजे से दोपहर बाद 4.00 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से किया जाएगा। इसके उपरांत कोविड-19 संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे इच्छुक मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में प्रातः8.00 से सायं 4.00 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके उपरांत कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उनके मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि मतदान समाप्त होने के पश्चात 10 जनवरी, 2021 को ही मतगणना का कार्य संबंधित शहरी निकायों के मुख्यालय में संपन्न किया जाएगा और इसके उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन और अन्य सभी प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं।