विश्वविद्यालय बना एबीवीपी व आरएसएस का अखाड़ा : एनएसयूआई

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

एनएसयूआई ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता कर विश्वविद्यालय को आरएसएस व एबीवीपी का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से विपक्षी दलों समेत छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन पर भगवाकरण के आरोप लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय में हो रही भर्तियां भी पिछले कुछ समय में सवालों के घेरे में है।

एनएसयूआई कैंपस प्रेसिडेंड परवीन मिन्हास ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय का भगवाकरण कर रहा है। विवी एबीवीपी व आरएसएस का अखाड़ा बन गया है। विश्वविद्यालय में बीएड की नोटिफिकेशन एबीवीपी के पेड पर निकाली जा रही है। बीएड काउंसलिंग की नोटिफिकेशन एबीवीपी के वाटरमार्क वाले पेड पर साइट पर अपलोड किया गया जिसे बाद में बदल दिया गया। यह किन कारणों से हुआ है उसकी जांच की जानी चाहिए। एनएसयूआई कई बार इस तरह की कारगुजारियों के खिलाफ वीसी से भी शिकायत कर चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। एनएसयूआई ने इस पर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।