निजी स्कूली बसों का 31 दिसंबर तक का टैक्स माफ कर प्रदेश सरकार

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन के एक निजी पैलेस में फतेहपुर, इंदौरा, नूरपुर व जवाली के निजी स्कूल एसोसिएशन फिनजा की बैठक आज प्रधान नरेंद्र मनकोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें क्षेत्राें के कई स्कूल संचालकों ने भाग लिया, जिसमें सभी संचालकों ने स्कूलों में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सभा प्रधान ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा कोविड-19 में सरकार के दिए निर्देशों का पालन करने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर फिनजा के कोषाध्यक्ष अजय पठानिया ने कहा कि अगर आज देश में हिमाचल प्रदेश शिक्षा के स्तर में अग्रणी है, तो उसमें ज्यादातर हाथ निजी स्कूलों का है। निजी स्कूल हर वर्ष सरकार को लाखों का राजस्व देते हैं, लेकिन अब जब निजी स्कूलों पर आर्थिक संकट आ गया है, तो सरकार को निजी स्कूलों की सहायता करने से अपने हाथ पीछे कर रही है। उन्हाेंने कहा कि सरकार को टेक्निकल कमेटियां गठित कर प्रदेश के निजी स्कूलों के घाटे का जायजा लेकर स्कूलों को आर्थिक मदद
देनी चाहिए।

वहीं, फिनजा के महासचिव सुशवीन पठानिया ने कहा कि फिनजा की ओर से सरकार से यह मांग की गई है कि जैसे पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर तक प्रदेश के सभी स्कूलों की पिछले करीब 9 माह से खड़ी बसों के सभी प्रकार के टैक्स माफ कर दिए हैं। उसी तरह जब तक स्कूल बसें नहीं चलती उनके सभी प्रकार के टैक्स सरकार माफ करें। इस मौके पर सचिव राजीव ठाकुर, निर्मल ठाकुर, भुपेंद्र सिंह, अजय जम्वाल, कमल सिंह, माइलस्टोन स्कूल के मुख्याध्यापक, रमेश शर्मा व देवेंद्र मुन्ना आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।