जल शक्ति विभाग ने जल रक्षकों के लिए मांगे आवेदन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जलशक्ति विभाग द्वारा उपमंडल सुंदरनगर में चल रही 9 पेयजल योजनाओं के रख रखाव के लिए जल रक्षकों के पद भरे जाएंगे। विभाग के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना खिलड़ा-धारंडा, धारंडा, देहवीं-जखौल, अलसू, कांगू-डैहर, पटेहर-नालनी, हराबाग, गुड्डीधार, चेनाल-तलेली और चनोल-नालग में यह पद भरे जाएंगे। आवेदकों को प्रार्थना पत्र अन्य सत्यापित दस्तावेजों सहित सहायक अभियंता सुंदरनगर के कार्यालय में शाम 5 बजे तक जमा करवाने होंगे। खिलड़ा से संंबंधितत आवेदकों को प्रार्थना में यह बताना होगा कि वह खिलड़ा पंचायत के तहत आने वाली उपरोक्त दो उठाऊ पेयजल योजनाओं में से किसी योजना के लिए आवेदन कर रहा है। दस्तावेजों का निरीक्षण 25 से 27 मार्च तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खिलड़ा व कांगू से संबंधित साक्षात्कार 30 मार्च, सलापड़, चमुखा व बोबर से संबंधित 31 मार्च तथा जांबला, चनोल व नालग का साक्षात्कार 1 अप्रैल को सहायक अभियंता कार्यालय सुंदरनगर में होगा। आवेदक का 10वीं पास होना और संबंधित पंचायत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।आईआरडीपी और अनुभवी आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। इसके बाद जल रक्षकों की नियुक्ति सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर की जाएगी।