जल शक्ति विभाग के कर्मचारी आवास में सरकारी ठेकेदार की लेबर

स्थानीय विधायक के ठेकेदार भाई की है लेबर, पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ के जल शक्ति विभाग की उपमंडलीय कर्मचारी आवास में स्थानीय विधायक के छोटे भाई सरकारी ठेकेदार ने पिछले कई दिनों से अपने मजदूरों ठहराकर एक बबाल पैदा कर दिया है। बुधवार को पूर्व विधायक किशोरी लाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली है कि विधायक मुलख राज प्रेमी के छोटे भाई जो एक सरकारी ठेकेदार हैं। उन्होंने लेबर के लगभग 7 परिवारों के लगभग 30 प्रवासी लोग आईपीएच की उपमंडलीय कालोनी नजदीक सब्जी मंडी, धानग रोड बैजनाथ में पिछले कई महीनों से ठहराई हुई है।

किशोरी लाल ने कहा कि यह उपमंडलीय कालोनी कांग्रेस कार्यकाल में एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारियों के लिए बनाई गई थी, लेकिन ठेकेदार ने अपने निजी कार्य साधने के लिए वहां इन्हें कई दिनों से ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार ने राजनीति लाभ लेते हुए एक सरकारी भवन का इस्तेमाल करना भ्रष्टाचार व दुर्भाग्यपूर्ण बात है। किशोरी लाल ने कहा कि आए दिन सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के विरोध में कई टिप्पणियां करते रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है।

क्या यह भ्रष्टाचार नहीं? उन्होंने कहा कि अभी यहां कितने और घोटाले किए होंगे, यह समय ही बताएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा जल शक्ति विभाग के मंत्री से पूछा है कि विधायक के भाई (सरकारी ठेकेदार) द्वारा सरकारी भवन में अपनी निजी लेवर रखना भ्रष्टाचार नहीं है, तो ठेकेदारों को लेबर रखने के लिए सरकार अधिकृत करें। उन्होंने कहा कि बार-बार अपने भ्रष्टाचार विरोधी होने की दुहाई देने वाली सरकार इस मामले पर क्या एक्शन लेती है।

वहीं, उन्होंने कहा कि विधायक बार-बार कूहलों में पानी होने का राग अलापते रहते हैं और किसान कूहलों में पानी आने का इंतजार करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग हैंडपंप से पानी लेकर गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार के कई मामले हैं, जिनके समय आने पर खुलासे किए जाएंगे। आईपीएच विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है।

लोगों को पिछले कई दिनों से गंदा पानी पिलाया जा रहा है। इस गंदे पानी को पी-पी कर लोगों में अंत्राशोथ फैल जाएगा। उन्होंने विभाग से शुद्ध पानी मुहैया करवाने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जमवाल, पृथी करोटी, रमेश चड्ढा, लालचंद, अमित शर्मा, रविंद्र राव, सुमन स्याल, सुरेश फुंगरी, सुनील टीटू तथा सुरेश आदि मौजूद रहे।