वाटर टैंक ओवरफ़्लो फिर भी लोग प्यासे

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

सिंचाई एवं जनसवास्थ्य विभाग उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा में विभाग द्बारा बनाया गया टैंक पिछले करीब 3 दिन से ओवरफ़्लो हो रहा है, लेकिन नजदीक के लोग पानी को तरस रहे हैं। पंचायत के वार्ड-दो व पांच से सुरेंद्र सिंह, अच्छर सिंह, प्रभात सिंह ने बताया उनके साथ-साथ अन्य करीब 15 घरों में पिछले तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है, बल्कि उनको पेयजल आपूर्ति करवाने वाला टैंक ओवरफ़्लो हो रहा है।

इसी विभाग से रिटायर हुए सुरेंद्र सिंह ने बताया उन्होंने पानी न मिलने की शिकायत फोन के माध्यम से व खुद कार्यलय जाकर विभागीय जेई को बताई, लेकिन कोई हल न निकला। बताया लगता है, अब तो अधिकारी ने उनका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में ही डाल दिया होगा।

वहीं, विभागीय जेई रोहित चौधरी से बात की, तो उन्होंने कहा कि वह कल ही उक्त गांव में जाकर आए हैं, तब तो उनके नलों में पानी चल रहा था। उन्हाेंने बताया कि हो सकता है कि कुछ घरों में पानी की किल्लत आई होगी, ताे जल्द ही दोबारा उपरोक्त घरों में जाकर उनकी समस्या का निदान करेंगे।