अरे ये क्या! यहां नलके में पानी की जगह निकल रहा ऑरेंज जूस

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

जिला कुल्लू की खराहल घाटी में बेहतर पेयजल सुविधा की सप्लाई के दावे हवाई नजर आ रहे हैं। खराहल घाटी के गांव में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, लोगों ने जल शक्ति विभाग से भी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उन्हें साफ पानी मुहैया करवाया जाए, नहीं तो आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के चन्झड़ गांव में लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के घरों में मंगलावर शाम से ही गंदे पानी की सप्लाई आ रही है। स्थानीय निवासी राजेश भारती, बबलू और पीयूष ने बताया कि उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है और वह कर्मचारियों को भी मौके पर भेजेंगे। लोगों को साफ पानी जल्द मुहैया करवाया जाएगा।