बरसात के मौसम में भी नाचन में पानी को तरसे लोग

हर घर जल हर घर नल सरकार की योजना हुई विफल

उमेश भारद्वाज। मंडी

बरसात के मौसम में भी मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की पाधरू पंचायत में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पिछले 3 महीनों से नल से पानी की बूंद टपकने का नाम तक नहीं ले रही है। इससे साफ जाहीर हो रहा है कि सरकार की हर घर में जल हर घर में नल की योजना पूरी तरह से हांफ चुकी है। नाचन विधानसभा क्षेत्र के पाधरु गांव में 2 परिवार ऐसे है जो पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। लेकिन इस ओर न पेयजल स्कीम का ठेकेदार ध्यान दे रहा है और न जल शक्ति विभाग।

  • महीनों से टूटी हुई हैं पाइप लाईनें…. 

प्रभावित भीखम ने कहा कि मई महीने से पाइप लाईन टूटी हुई है। जबकि अभी तक उस लाइन को जोड़ने का काम तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को इक्कठा करके लेंटर से पाइप टंकी में लगाई गई है और उस पानी को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। पीने के लिए पानी एक किलोमीटर दूर से लाकर गुजारा किया जा रहा है।

  • जल शक्ति विभाग को शिकायत की जानें पर भी नहीं कोई सुनवाई….

भीखम राम ने कहा कि इस समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिषाशी अभियंता को कई बार शिकायत की गई, लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है। जब किसी ने सुनवाई नहीं की तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 शिकायत की। लेकिन वहां से भी आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लग पाया। स्थानीय निवासी भीखम राम, गोविंद राम सहित अन्य लोगों ने सरकार व जल शक्ति विभाग से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

इधर, जल शक्ति विभाग बग्गी के कनिष्ठ अभियंता राम पाल वालिया ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रभावित लोग समस्या लेकर आए थे। अधिकारियों द्वारा इनकी समस्या को लेकर मौका भी किया गया है। लेकिन सड़क के निर्माण कार्य की वजह से पाइप लाइन टूटी है। ठेकेदार को इस समस्या को दूर करने के आदेश दिए गए है। जल्द ही लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।